नगर कहानी | पाठ -4 | OBJECTIVE QUESTION | वर्णिका भाग 2 | कक्षा -10
नगर कहानी | पाठ -4 | OBJECTIVE QUESTION
Class 10 Hindi warnika bhag 2 ,नगर कहानी | पाठ -4 | OBJECTIVE QUESTION | वर्णिका भाग 2 | कक्षा -10 ,class 10 hindi Model Paper 2020 ,matric 2020 ka Question
1. पाप्पाति किस रोग से ग्रसित थी ?
(A) मलेरिया
(B) मेनिनजाइटिस
(C) कैंसर
(D) डेंगू
2. ‘नगर’ कहानी का कहानीकार कौन हैं ?
(A) सुजाता
(B) श्री निवास
(C) सातकौड़ी होता
(D) साँवर दइया
3. ‘नगर’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) मंगम्मा
(B) पाप्पाति
(C) सीता
(D) मंगु
4. ‘नगर’ कहानी में किस नगर का वर्णन किया गया है ?
(A) मदुरै
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
5. वल्लि अम्माल की पुत्री कौन थी ?
(A) सीता
(B) पाप्पाति
(C) गीता
(D) लक्ष्मी
6. ‘सुजाता’ का वास्तविक नाम क्या है ?
(A) के रंगराजन
(B) एस. रंगराजन
(C) जी. रंगराजन
(D) आर. रगराजन
7. सुजाता का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) मद्रास
(D) हैदराबाद
[adinserter block=”37″]
8. सुजाता की लगभग कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है ?
(A) बीस से अधिक
(B) पच्चीस से अधिक
(C) तीस से अधिक
(D) पंद्रह से अधिक
9. नगर’ कहानी किस रचना से संकलित है ?
(A) आधुनिक तमिल कहानियाँ
(B) समकालीन भारतीय साहित्य
(C) माँ
(D) इनमें से कोई नहीं
10. के॰ ए॰ जमुना द्वारा अनूदित रचना है ?
(A) माँ
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) दही वाली मंगम्मा
11. नगर कहानी में संदेश दिया गया है ?
(A) नारी को केवल घरेलू काम करना चाहिए
(B) नारियों को शिक्षित होना आवश्यक है।
(C) नारियों को कोई कार्य नहीं करना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
12. पाप्याति कौन थी ?
(A) बल्लि अम्माल की बहन
(B) वलित अम्माल की भतीजी
(C) बल्लि अम्माल की पुत्री
(D) बल्लि अम्माल की पोती
13. पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पायी ?
(A) बल्लि अम्माल की अशिक्षा के कारण
(B) निर्धनता के कारण
(C) डॉक्टर नहीं रहने के कारण
(D) अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण
14.बड़े डॉक्टर साहब पाप्पाति के संदर्भ म क्या आदेश किये थे ?
(A) अस्पताल से छटी के
(B) अस्पताल में भर्ती करने हेतु
(C) राशि जमा करने के इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
[adinserter block=”40″]
Matric 2020 ka question
matric 2020 ka question 2020 का गेस पेपर ,2020 का मॉडल पेपर हिंदी ,2020 का हिंदी का मॉडल पेपर ,vvi question 10th class 2020 ,मैट्रिक का क्वेश्चन आंसर ,class 10 math objective question in hindi ,मैट्रिक का क्वेश्चन पेपर ,020 का हिंदी का पेपर Youtybe –High Target