धातु एवं अधातु Class 10 Objective PDF Download SCIENCE विज्ञान कक्षा-10 dhaatu aur adhatu objective question answer
Dhatu aur adhatu objective question : धातु और अधातु क्लास 10th विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए यहां पर दिया गया है। class 10 science dhaatu aur adhatu objective question answer pdf download for Bihar board Matric exam 2025 and dhaatu aur adhatu subjective question answer also download.
Dhatu aur adhatu objective question
1. अमलगम एक मिश्रधातु है जिसमें एक धातु हमेशा रहता है –
( A ) कॉपर
( B ) सिल्वर
( C ) पारा
( D ) सोना
2. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?
( A ) ताँबा
( B ) गोल्ड
( C ) जिंक
( D ) पोटाशियम
3. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
( A ) Cu
( B ) Ag
( C ) AI
( D ) Fe
4. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?
( A ) लोहा
( B ) कैल्सियम
( C ) सोडियम
( D ) ऐल्युमिनियम
5. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
( A ) Fe
( B ) Cu
( C ) Ni
( D ) Sb
6. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?
( A ) 22 कैरेट
( B ) 24 कैरेट
( C ) 20 कैरेट
( D ) 12 कैरेट
7. पीतल है-
( A ) धातु
( B ) अधातु
( C ) मिश्रधातु
( D ) उपधातु
8. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
( A ) लिथियम
( B ) कैल्शियम
( C ) कॉपर
( D ) आयरन
9. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
( A ) CH₄
( B ) CO₂
( C ) CaCl₂
( D ) NH₃
10. निम्न में से कौन अधातु है ?
( A ) Fe
( B ) C
( C ) Al
( D ) Au
धातु एवं अधातु प्रश्न उत्तर
11. सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर के धातु –
( A ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन बनाते हैं
( B ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं
( C ) साधारण ताप पर जल से अभिक्रिया करते हैं
( D ) इनमें से कोई नहीं
12. उच्च विद्युत धनात्मकता के कारण धातु के परमाणु बनाते हैं :
( A ) धनायन
( B ) ऋणायन
( C ) उदासीन आयन
( D ) सहसंयोजक बंधन
13. धातु के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं
( A ) अम्लीय
( B ) क्षारकीय
( C ) उभयधर्मी
( D ) उदासीन
14. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए जो विधि प्रयुक्त जाती है वह है :
( A ) हाथ से चुनने की विधि
( B ) गुरुत्व पृथक्करण विधि
( C ) फेन-प्लवन विधि
( D ) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
15. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है :
( A ) हाथ से चुनकर
( B ) निक्षालन द्वारा
( C ) फेन-प्लवन द्वारा
( D ) निस्तापन द्वारा
16. निम्नलिखित में से कौन ऐल्युमिनियम का मिश्रधातु है ?
( A ) मैग्नेलियम
( B ) जर्मन सिल्वर
( C ) पीतल
( D ) काँसा
17. कॉपर का निष्कर्षण मुख्यत: किस अयस्क से किया जाता है ?
( A ) कॉपर ग्लांस (Cu₂S)
( B ) कॉपर पाइराइट्स (CuFes₂)
( C ) क्यूपराइट (Cu₂0)
( D ) इनमें से कोई नहीं
18. किसी अधातु के परमाणु के बाह्यतम शेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है ?
( A ) 1, 2, 3 या 4
( B ) 2, 3, 4 या 5
( C ) 4, 5, 6, 7 या 8
( D ) 4, 5, 1 या 2
19. साधारण गंधक किस आण्विक रूप में पाया जाता है ?
( A ) S
( B ) S₃
( C ) S₈
( D ) S₄
धातु एवं अधातु ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
20. फॉस्फोरस का आण्विक सूत्र होता है :
( A ) P
( B ) P₂
( C ) P₈
( D ) P₄
21. सोना निम्नलिखित में से किस द्रव में घुल जाता है ?
( A ) अम्लराज में
( B ) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में
( C ) सांद्र नाइट्रिक अम्ल में
( D ) इनमें से सभी में
22. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
( A ) ब्रोमीन
( B ) पारा
( C ) ताँबा
( D ) एलुमिनियम
23. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
( A ) सोल्डर
( B ) स्टील
( C ) गन मेटल
( D ) उपधातु
24. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?
( D ) Cu
( B ) Hg
( C ) Ag
( D ) Au
25. निम्नलिखित में से कौन अतिज्वलनशील है ?
( A ) लाल फॉस्फोरस
( B ) श्वेत फॉस्फोरस
( C ) साधारण गंधक
( D ) प्लैस्टिक गंधक
26. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है ?
( A ) एनोड
( B ) कैथोड
( C ) अपघट्य
( D ) इनमें सभी
27. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?
( A ) Mg
( B ) Ca
( C ) Na
( D ) K
28. वल्कनीकरण (valcanization) की प्रक्रिया में प्राकृतिक रबर के साथ निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है?
( A ) साधारण गंधक
( B ) एकनताक्ष गंधक
( C ) अष्ठफलकी गंधक
( D ) श्वेत फॉस्फोरस
29. 1 ग्राम सोना से कितना लंबा तार बनाया जा सकता है ?
( A ) 1 km
( B ) 2 km
( C ) 3 km
( D ) 4 km
30. कमरे के ताप पर मर्करी धातु किस अवस्था में पाई जाती है ?
( A ) ठोस
( B ) द्रव
( C ) गैस
( D ) कोई भी
31. व्यवसायिक स्तर पर ऐल्युमिनियम धातु का निष्कर्षण किस अयस्क से किया जाता है ?
( A ) क्रायोलाइट (Na₃AIF₆)
( B ) बॉक्साइट (Al₂O₃.2H₂O)
( C ) कोरण्डम (AL₂0₃)
( D ) इनमें से कोई नहीं
32. लोहे के निष्कर्षण में चूना-पत्थर कैल्सियम सिलिकेट (CaSiO₄.) एक यौगिक बनाता है| यह यौगिक कहलाता है ?
( A ) भर्जन (जारण)
( B ) प्रगलन
( C ) द्रावक
( D ) धातुमल
33. किसी तत्व के गुणधर्म का दो या दो से अधिक विभिन्न रूपों में. प्रस्तुतीकरण तत्व की क्या कहलाती है ?
( A ) अपरूपता
( B ) समावयवता
( C ) समरूपता
( D ) उभधर्मियता
34. धातुओं की प्रकृति होती है:
( A ) विद्युत धनात्मक
( B ) विद्युत ऋणात्मक
( C ) उदासीन
( D ) कोई नहीं
35. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है?
( A ) ताँबा
( B ) चाँदी
( C ) सोना
( D ) जिंक
Dhatu adhatu Objective Question
36. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जा सकता है ?
( A ) विरंजक चूर्ण
( B ) जिप्सम
( C ) चूना पत्थर
( D ) कच्चा चूना
37. अभिक्रियाशीलता के इस क्रम में कौन सही है?
( A ) Al > Mg > Zn > Fe
( B ) Zn > Al > Mg > Fe
( C ) Mg > Al > Zn > Fe
( D ) Fe > Zn > Al > Mg
38. एक्वारेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?
( A ) 3:2
( B ) 2:3
( C ) 3:1
( D ) 1:3
39. अपने शुद्ध रूप में धातु की सतह होती है :
( A ) चमकदार
( B ) खुरदुरा
( C ) काला
( D ) इनमें से कोई नहीं
40. धातु का पतले तार के रूप में खींचने की क्षमता को क्या कहते है ?
( A ) आघातवर्ध्यता
( B ) तन्यता
( C ) लचीलापन
( D ) इनमें से कोई नहीं
41. कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है । इस गुणधर्म को क्या कहते है ?
( A ) तन्यता
( B ) आघातवर्ध्यता
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
42. जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है| उन्हें क्या कहते है?
( A ) तन्यता
( B ) ध्वानिक (सोनोरस)
( C ) आघातवर्ध्यता
( D ) इनमें से कोई नहीं
43. सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?
( A ) चाँदी
( B ) ताँबा
( C ) एल्यूमिनियम
( D ) सोना
44. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है ?
( A ) कार्बन
( B ) ब्रोमीन
( C ) आयोडीन
( D ) इनमें से कोई नहीं
45. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन है ?
( A ) लीथियम
( B ) हीरा
( C ) सोडियम
( D ) पोटैशियम
46. ऐल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है।
( A ) ऐथोडीकरण
( B ) कैथोडीकरण
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
धातु एवं अधातु के प्रश्न उत्तर Objective Question
क्लास 10th विज्ञान धातु और अधातु पाठ का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर दिया गया है। जिससे आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। तथा धातु और अधातु चैप्टर का लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। Important objective type questions of class 10th Science Metals and Non-Metals lessons are given here. With which you can prepare for the board exam. And short answer and long answer question of Metals and Non-metals chapter is given. Which is very important for Matriculation Exam 2025.
class 10th science objective question
S.N | Physics Objective Question |
1 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन |
2 | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार |
3 | विधुत धारा |
4 | विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव |
5 | ऊर्जा के स्रोत |
S.N | Chemistry Objective Question |
1 | रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण |
2 | अम्ल क्षार तथा लवण |
3 | धातु एवं अधातु |
4 | कार्बन और उसके यौगिक |
5 | तत्वों का वर्गीकरण |
S.N | Biology Objective Question |
1 | जैव प्रक्रम |
2 | नियंत्रण एवं समन्वय |
3 | जीव जनन कैसे करते हैं |
4 | अनुवांशिकता एवं जैव विकास |
5 | हमारा पर्यावरण |
6 | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन |