संस्कृत कक्षा 10 | भारतीयसंस्काराः OBJECTIVE QUESTION | Matric Exam 2021
संस्कृत कक्षा 10 | भारतीयसंस्काराः OBJECTIVE
संस्कृत कक्षा 10 | भारतीयसंस्काराः OBJECTIVE QUESTION | Matric Exam 2021 ,संस्कृत 10 वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक ,पीयूषम् संस्कृत क्लास १० ,संस्कृत 10 वीं ,कक्षा दसवीं की संस्कृत ,objective question 2021 ,2021 का मॉडल पेपर , Sanskrit class 10
1. ‘भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?
(A) 24
(B) 20
(C) 18
(D) 16
2. सीमन्तोन्नयन संस्कार किस संस्कार में गिना जाता है ?
(A) शिक्षा संस्कार में
(B) मृत्यु के बाद के संस्कार में
(C) जन्मपूर्व संस्कार में
(D) विवाह संस्कार में
3. शिक्षा संबंधी कितने संस्कार हैं?
(A) 2
(B) 3
(C)5
(D) 6
4. बचपन में कितने संस्कार हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
5 .संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?
(A) समारोह का आयोजन
(B) लोगों का सम्मिलन
(C) दोष दूर होते हैं तथा गुणों का निर्माण होता है
(D) दान-धर्म होता है
6. भारतीयों में संस्कार से किसका निर्माण किससे होता है ?
(A) सहिष्णुत्व
(B) व्यक्तित्व
(C) करुणत्व
(D) मानवत्व
7. वेद की पढ़ाई शुरू करना किस संस्कार के अन्तर्गत है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
8. संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 4
(C)5
(D) 6
9. मरने के बाद कितने संस्कार हैं?
(A) 1
(B) 3
(C)5
(D) 6
10. किस संस्कार के द्वारा मनुष्य गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
11. पुंसवन् किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
[adinserter block=”37″]
12. अंत्येष्ठि संस्कार कब होता है?
(A) जन्म पूर्व
(B) पाणिग्रहण
(C) मरने के उपरांत
(D) जीवन
13. अक्षर आरंभ करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A). जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
14. सप्तपदी किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
15. गुरु के घर से अलग होकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
16. सिन्दुर दान किस संस्कार के अन्तर्गत आता है?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
17. कौन शब्द सीमित रूप में व्यंग्य रूप में व्यवहार होता है ?
(A) विकारी
(B) अविकारी
(C) संस्कार
(D) ज्ञान शब्द
18. गर्भधारण करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
19. जन्म से पहले कितने संस्कार हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6
20. गृहस्थ के कितने संस्कार हैं?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 6
21. नामकरण किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) शैशव
(D) शिक्षा
22. भारतीय संस्कृति का परिचय किससे मिलता है ?
(A) संस्कृत से
(B) ज्ञान से
(C) संस्कारों से
(D) विज्ञान से
[adinserter block=”40″]
- कर्मवीरकथा OBJECTIVE QUESTION
- स्वामी दयानन्दः OBJECTIVE QUESTION
- व्याघ्रपथिककथा OBJECTIVE QUESTION
- विश्वशांति: OBJECTIVE QUESTION