संस्कृत कक्षा 10 | व्याघ्रपथिककथा OBJECTIVE QUESTION | Matric Exam 2021
1. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) नारायण पंडित
(B) विष्णु शर्मा
(C) रामचन्द्र ओझा
(D) भर्तृहरिः
2. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ हितोपदेश के किस खंड से लिया गया है ?
(A) मित्र लाभ खंड
(B) शत्रु लाभ-खंड
(C) अपरिचित खंड
(D) मनुष्य लाभ खंड
3. ‘कुत्र तव कङ्कणम्’-यह किसने कहा ?
(A) सिंह ने
(B) बाघ ने
(C) पथिक ने
(D) बूढ़े बाघ ने
4. कौन स्नान किए हुए हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था ?
(A) व्याघ्र
(B) भालू
(C) बन्दर
(D) मनुष्य
5. पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया ?
(A) बूढ़े बाघ द्वारा
(B) भेड़िया द्वारा
(C) बाघ द्वारा
(D) सिंह द्वारा
6. ‘व्याघ्र के हाथ में क्या था ?
(A) संस्कृत पुस्तक
(B) रजक कंगन
(C) सुवर्ण कंगन
(D) गज
7. हितोपदेश का अर्थ है –
(A) हितोप का देश
(B) भारी उपदेश
(C) एक उपदेश
(D) हित का उपदेश
8. ‘पथिक को किसने मारा ?
(A) व्याघ्र
(B) सिंह
(C) मनुष्य
(D) सर्प
9. पथिक कहाँ फंस गया ?
(A) नदी
(B) तालाब
(C) कीचड़
(D) गंगा तट
10. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ से क्या दुष्परिणाम प्रकट होता है ?
(A) क्रोध
(B) लोभ
(C) मोह
(D) मूर्ख
[adinserter block=”37″]
11. कौन लोभ से प्रभावित हुआ ?
(A) पथिक
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
12. कौन वंशहीन था ?
(A) व्याघ्र
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
13. क्रिया किसके बिना भारस्वरूप हो जाता है ?
(A) शास्त्र
(B) विवेक
(C) ज्ञान
(D) पुस्तक
14. दानशील कौन था ?
(A) व्याघ्र
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
15. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ किस ग्रंथ से लिया गया है ?
(A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) रामायण
(D) महाभारत
16. दुराचारी कौन था ?
(A) दानव
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) व्याघ्र
17. किस जीव पर विश्वास नहीं करना चाहिए ?
(A) हिंसक
(B) अहिंसक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
18. वृद्धव्याघ्र क्या देना चाहता था ?
(A) रुपया
(B) सुवर्णकङ्कण
(C) सोना
(D) रुपये की थैली
19. लोभ मनुष्य को कहाँ ले जाता है ?
(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे
[adinserter block=”40″]
- कर्मवीरकथा OBJECTIVE QUESTION
- भारतीयसंस्काराः OBJECTIVE QUESTION
- स्वामी दयानन्दः OBJECTIVE QUESTION
- विश्वशांति: OBJECTIVE QUESTION