संस्कृत कक्षा-10 कर्णस्य दानवीरता OBJECTIVE QUESTION 2021 Class 10th Sanskrit Objective Matric Exam 2021
संस्कृत कक्षा-10 कर्णस्य दानवीरता OBJECTIVE
Class 10th Sanskrit objective Question sanskrit ka model paper 2022 |sanskrit ka question bank 2021 | sanskrit ka vvi question for matric exam 2021 | sanskrit objective question class 10th
1. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ कहाँ से लिया गया है ?
(A) पुराण
(B) कर्णभार
(C) रामायण
(D) हितोपदेश
2. ‘महत्तरां भिक्षां याचे’-ऐसा किसने कहा ?
(A) शक्र ने
(B) कर्ण ने
(C) शल्य ने
(D) कृष्ण ने
3.सूर्यपुत्र कौन था ?
(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) कर्ण
(D) युधिष्ठिर
4. भास के कितने नाटक हैं ?
(A) 10
(B) 13
(C) 15
(D) 11
5. ‘कर्ण किसके पक्ष से युद्ध लड़ रहा था ?
(A) कौरव
(B) पांडव
(C) राम
(D) हनुमान
6. ब्राह्मण रूप में कौन प्रवेश किया ?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) शिव
(D) नारद
7. दानवीर कौन था ?
(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) कर्ण
(D) युधिष्ठिर
8. कर्ण किस देश का राजा था ?
(A) अंग
(B) मगध
(C) मिथिला
(D) काशी
9. कर्ण किसका पुत्र था ?
(A) कुंती
(B) कोशल्या
(C) केकेयी
(D) शकुन्तला
10. भिक्षक किस वेश में आया था ?
(A) राजा
(B) भिखारी
(C) मंत्री
(D) ब्राह्मण
[adinserter block=”41″]
11. कर्णभारं नाटक किसकी रचना है ?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्रा
12. समय परिवर्तन के साथ कौन नष्ट हो जाता है?
(A) शिक्षा
(B) भिक्षा
(C) धन
(D) सभी
13. अर्जुन किसके पक्ष से युद्ध लड़ रहा था ?
(A) कौरव
(B) पांडव
(C) राम
(D) हनुमान
14. कर्ण-कवच और कुंडल किसको दिया ?
(A) इन्द्र
(B) भीष्म
(C) कृष्ण
(D) युधिष्ठिर
15. कवच और कुंडल किसके पास था ?
(A) इन्द्र
(B) भीष्म
(C) कृष्ण
(D) कर्ण
16. कर्ण ने कवच-कण्डल देने के पूर्व अन्तत: क्या देने की इच्छा प्रकट की ?
(A) स्वर्ण
(B) कनक
(C) पृथ्वी
(D) अपना सिर
17. कर्ण के कवच-कण्डल की क्या विशेषता थी ?
(A) वह बड़ा था
(B) उसे भेदा नहीं जा सकता था
(C) वह सोने का था
(D) वह अति लघु था
18. ‘न दातव्यम न दातव्यम्’-यह किसने कहा ?
(A) कर्ण ने
(B) शक्र ने
(C) शल्य ने
(D) कृष्ण ने
19. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्रा
class 10th sanskrit objective question 2021
पीयूषम् संस्कृत क्लास १० | 10 वीं कक्षा संस्कृत पुस्तक pdf bihar board | पीयूषम् संस्कृत क्लास १० | sanskrit objective question class 10 | पीयूषम् संस्कृत क्लास ९ Bihar Board | 10 वीं कक्षा संस्कृत पुस्तक pdf Bihar Board