Class 10th Social Science Objective

Chapter 3 मुद्रा बचत एवं साख Objective Question Class 10 Social Science Economics

सामाजिक विज्ञान Social Science के बेहतर तैयारी के लिए आपको यहां पर इतिहास के कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न ( History Objective Questions Class 10th ) दिए गए हैं।  जो आपके मेट्रिक बोर्ड परीक्षा 2021 Matric Board Exam के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तो अगर आप क्लास 10th के छात्र हैं। तो यह सब प्रश्न को जरूर याद कर लें आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। 

[ 1 ] विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है-

(A) वस्तु
(B) चेक
(C) मुद्रा
(D) प्रतिज्ञा-पत्र

Answer ⇒  C

[ 2 ] क्रेडिट कार्ड प्रसिद्ध है –

(A) पत्र मुद्रा
(B) धात्विक मुद्रा
(C) प्लास्टिक मुद्रा
(D) साख मुद्रा

Answer ⇒  C

[ 3 ] इनमें से कौन मुद्रा का साख-पत्र नहीं है –

(A) चेक
(B) ड्राफ्ट
(C) हुण्डी
(D) चित्र मुद्रा

Answer ⇒  D

[ 4 ] साख का संबंध है-

(A) गरीबी से
(B) उधार से
(C) दोनों से
(D) विश्वास से

Answer ⇒  D

[ 5 ] एक टी० एम० (ATM) का अर्थ है-

(A) स्वचालित टेलर मशीन
(B) स्वचालित टॉकिंग मशीन
(C) स्वचालित टेकिंग मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

[ 6 ] रूस की मुद्रा है –

(A) रूबल
(B) डॉलर
(C) रियान
(D) पांड

Answer ⇒  A

[ 7 ] निम्नलिखित में से मुद्रा का कार्य नहीं है-

(A) मूल्य का मापन
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य हस्तांतरण
(D) विनिमय का माध्यम

Answer ⇒  C

[ 8 ] प्रारंभिक अवस्था में मनुष्य अपनी आवश्यकता की पूर्ति करते थे –

(A) स्वयं उत्पादन करके
(B) वस्तुओं के आदान-प्रदान से
(C) मुद्रा से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

[ 9 ] इनमें कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

(A) चेक
(B) ड्राफ्ट
(C) 10 रुपये का नोट
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  C

[ 10 ] एक रुपये का नोट जारी किया जाता है –

(A) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(C) बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

[ 11 ] “मुद्रा वह धूरी है जिसके चारो ओर संपूर्ण आर्थिक विज्ञान चक्कर काटता ] है” किसने कहा है ?

(A) क्राउथर
(B) प्रो० मार्शल
(C) पीगू
(D) कोई नहीं

Answer ⇒  A

[ 12 ] साख का क्या अर्थ है ?

(A) विश्वास करना
(B) ऋण लौटाने की क्षमता
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 13 ] मुद्रा के कार्य है –

(A) मापन
(B) संचय
(C) भुगतान
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

[ 14 ] विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है –

(A) वस्तु
(B) मुद्रा
(C) चेक
(D) हुंडी

Answer ⇒  B

class 10th social science objective questions 2021

[ 15 ] “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान ममता है।” यह किस अर्थशास्त्री का कथन है ?

(A) पीग
(B) क्राउथर
(C) मार्शल
(D) रॉबर्टसन

Answer ⇒  C

[ 16 ] मद्रा का प्राचीनतम रूप है –

(A) धातु-मुद्रा
(B) सिक्के
(C) वस्तु-मुद्रा
(D) पत्र-मुद्रा

Answer ⇒  C

[ 17 ] विनिमय की प्रारंभिक अवस्था में मनुष्य का व्यापार किस पर आधारित था ?

(A) वस्तु-विनिमय पर
(B) मौद्रिक-विनिमय पर
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

[ 18 ] “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती हो।” मद्रा की यह परिभाषा किसने दी है ?

(A) मार्शल ने
(B) रॉबर्टसन ने
(C) हार्टले विदर्स ने
(D) सेलिगमैन ने

Answer ⇒  C

[ 19 ] साख का प्रयोग होता है –

(A) उपभोग के लिए
(B) विनियोग के लिए
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 20 ] व्यावसायिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण को कहते हैं –

(A) साख-मुद्रा
(B) बैंक-मुद्रा
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 21 ] मुद्रा की वैधानिक परिभाषा किसने दी है ?

(A) प्रो० मार्शल ने
(B) प्रो० पीगू ने
(C) प्रो० रॉबर्टसन ने
(D) प्रो० नैप ने

Answer ⇒  D

[ 22 ] मद्रा के प्रमुख कार्य हैं –

(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) मूल्य का संचय
(D) ये सभी

Answer ⇒  D

[ 23 ] वस्तु-विनिमय प्रणाली की मुख्य कठिनाई थी –

(A) मूल्य-मापन की कठिनाई
(B) आवश्यकताओं के दोहरे संयोग का अभाव
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 24 ] किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) पीतल
(D) चाँदी और सोना

Answer ⇒  D

[ 25 ] मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ?

(A) मूल्य का संचय
(B) विलम्बित भुगतान का मान
(C) मूल्य का हस्तांतरण
(D) विनिमय का माध्यम

Answer ⇒  D

सोशल साइंस क्लास 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[ 26 ] निम्नांकित मे विधिग्राह्य मुद्रा कौन है ?

(A) नोट और सिक्के
(B) चेक
(C) बैंक ड्राफ्ट
(D) हुंडी

Answer ⇒  A

[ 27 ] निम्नांकित में किस मुद्रा में वहनीयता अधिक होती है ?

(A) धातु-मुद्रा
(B) वस्तु-मुद्रा
(C) पत्र-मुद्रा
(D) इनमें से तीनों ही

Answer ⇒  C

[ 28 ] हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

(A) वस्तु-मुद्रा
(B) साख-मुद्रा
(C) चेक
(D) पत्र-मुद्रा

Answer ⇒  D

[ 29 ] मुद्रा के प्रयोग से किसको लाभ हुआ है ?

(A) उपभोक्ताओं को
(B) उत्पादकों को
(C) ‘A’ एवं ‘B’
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 30 ] निम्नांकित में विधिग्राह्य मुद्रा कौन है ?

(A) नोट और सिक्के
(B) चेक
(C) बैंक ड्राफ्ट
(D) हुंडी

Answer ⇒  A

[ 31 ] बचत को प्रभावित करनेवाला प्रमुख तत्त्व है –

(A) बचत की क्षमता
(B) बचत की इच्छा
(C) बचत की सुविधाएँ
(D) इनमें से तीनों ही

Answer ⇒  D

[ 32 ] मुद्रा के प्रयोग से किसको प्रोत्साहन मिला है ?

(A) बचत
(B) पूँजी निर्माण
(C) ऋणों का लेन-देन
(D) इनमें तीनों ही

Answer ⇒  D

[ 33 ] पूँजी का निर्माण होता है –

(A) उपभोग द्वारा
(B) विनियोग द्वारा
(C) बचत द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Economics Objective Question
Chapter – 1अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास
Chapter – 2राज्य एवं राष्ट्र की आय
Chapter – 3मुद्रा, बचत एवं साख
Chapter – 4हमारी वित्तीय संस्थाएं
Chapter – 5रोजगार एवं सेवाएं
Chapter – 6वैश्वीकरण OBJECTIVE
Chapter – 7उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण