Class 10th Hindi Objective

नौबतखाने में इबादत MCQ || नौबतखाने में इबादत || गोधूलि भाग 2 || Naubatkhane mein ibadat question answer

Naubatkhane mein ibadat question answer : कक्षा 10 हिंदी गोधूलि भाग 2 का महत्वपूर्ण चैप्टर नौबत खाने में इबादत पाठ का यहां पर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया हुआ है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप लोग यहां से नौबत खाने में इबादत पाठ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

 Download : class 10th Objective Question

Naubatkhane Mein Ibadat objective question answer

1 . नौबतखाने में इबादत किस विधा में रचित है ?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) आलोचना

(D) व्यक्तिचित्र

  Answer ⇒ D 

2. बिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध ………… थे ?

(A) सितारवादक

(B) सरोदवादक

(C) गिटारवादक

(D) शहनाईवादक

  Answer ⇒ D 

3. शहनाई के रीड किस तरह के पौधे से तैयार की जाती है?

(A) कास

(B) नरकट

(C) बाँस

(D) सरी

  Answer ⇒ B 

4. ‘यतीन्द्र मिश्र’ का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(A) मध्यप्रदेश

(B) उत्तरप्रदेश

(C) पंजाब

(D) बिहार

  Answer ⇒ B

5. बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ?

(A) अस्सी घाट

(B) पंचगंगा घाट

(C) हरिश्चन्द्र घाट

(D) दशाश्वमेघ घाट

  Answer ⇒ B

6. यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० किया ?

(A) लखनऊ विश्वविद्यालय

(B) दिल्ली विश्वविद्यालय

(C) पटना विश्वविद्यालय

(D) सागर विश्वविद्यालय

  Answer ⇒ A

7. यतीन्द्र मिश्र किस न्यास का संचालन 1999 ई० से कर रहे हैं?

(A) कमला देवी फाउंडेशन

(B) विमला देवी फाउंडेशन

(C) झुनकी न्यास

(D) महावीर न्यास समिति

  Answer ⇒ B

8. उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है-

(A) जफरुद्दीन

(B) महमुद्दीन

(C) कमरुद्दीन

(D) शम्सुद्दीन

  Answer ⇒ C

9. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?

(A) शहनाई बजाने का

(B) ढोल बजाने का

(C) गाना गाने का

(D) फिल्म देखने का

  Answer ⇒ A

10. बिस्मिल्ला खाँ बाल्यकाल में कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर काशी में रहने के लिए गये?

(A) 3-4 वर्ष

(B) 4-5 वर्ष

(C) 5-6 वर्ष

(D) 6-7 वर्ष

  Answer ⇒ C

11. शहनाई को संगीतशास्त्र के अंतर्गत किन वाद्य यंत्रों में गिना जाता है?

(A) शिषिर वाद्य

(B) तुषार वाद्य

(C) सुषिर वाद्य

(D) यांत्रिक वाद्य

  Answer ⇒ C

12. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था-

(A) उस्ताद सलाद हुसैन

(B) अब्दुल हुसैन

(C) महताब हुसैन

(D) एकबाल हुसैन

  Answer ⇒ A

13. ‘नौबतखाना’ का अर्थ है-

(A) नमाज पढ़ने की जगह

(B) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान

(C) दहलीज

(D) नवीन घर

  Answer ⇒ B

Naubatkhane Mein Ibadat objective

14. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था-

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) महाराष्ट्र में

(D) डुमराँव, बिहार में

  Answer ⇒ D 

15. मुहर्रम की कौन-सी तारीख बिस्मिल्ला खाँ के लिए खास महत्त्व की होती थी A?

(A) आठवीं

(B) नौवीं

(C) सातवीं

(D) दसवीं

  Answer ⇒ A

16. बिस्मिल्ला खाँ काशी से बाहर प्रदर्शन करते समय सर्वप्रथम क्या करते थे ?

(A) ध्यान लगाते थे

(B) नमाज पढ़ते थे

(C) काशी विश्वनाथ एवं बालाजी मंदिर की ओर मुख करके शहनाई बजाते

(D) स्वागत गान बजातं थे।

  Answer ⇒ C

17. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था-

(A) रियाजुल हुसैन

(B) असगर खाँ

(C) सादिक हुसैन

(D) आफताब अली

  Answer ⇒ C

28: रसूलनबाई थी-

(A) नर्तकी

(B) गायिका

(C) कवयित्री

(D) लेखिका

  Answer ⇒ B

19. सुलोचना कौन थी?

(A) अभिनेत्री

(B) मंत्री

(C) गायिका

(D) नर्तकी

  Answer ⇒ A 

20. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ?

(A) 14 जुलाई, 2005

(B) 27 मई, 2006

(C) 18 जनवरी, 2004

(D) 21 अगस्त, 2006

  Answer ⇒ D

21. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे?

(A) मंदिर में

(B) मस्जिद में

(C) गुरुद्वारा में

(D) चर्च में

  Answer ⇒ A

22. बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था ?

(A) दुर्गापूजा के दिन

(B) दीपावली के दिन

(C) मुहर्रम के दिन

(D) ईद के दिन

  Answer ⇒ C

23. बिस्मिल्ला खां को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ?

(A) चार आना

(B) आठ आना

(C) बारह आना

(D) सोलह आना

  Answer ⇒ B

24. ‘पक्का महाल’ क्या है?

(A) संगीतकार का नाम

(B) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका

(C) अभिनेता का नाम

(D) लेखक का नाम

  Answer ⇒ B

25. बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है ?

(A) बकरीद

(B) ईद

(C) मुहर्रम

(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C 

26. यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ?

(A) सहित

(B) प्रवाह

(C) प्राच्य प्रभा

(D) अर्चना

  Answer ⇒ A

27. फूँककर बजाए जाने वाले वाद्यों में शाह की उपाधि किसे दिया गया है?

(A) बाँसुरी को

(B) नागस्वरम् को

(C) शंख को

(D) शहनाई को

  Answer ⇒ D 

28. ‘इबादत’ का अर्थ है-

(A) उपासना

(B) गायन

(C) स्वागत

(D) अभिवादन

  Answer ⇒ A 
Naubatkhane Mein Ibadat Subjective Question

 1श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2विष के दाँत
 3भारत से हम क्या सीखें
 4नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7 परंपरा का मूल्यांकन
 8 जित-जित मैं निरखत हूँ
 9आवियों
 10 मछली
 11 नौबतखाने में इबादत`
 12 शिक्षा और संस्कृति

Naubat Khana Mein Ibadat Important Objective Question Answer is given here which is very important for Matriculation Board Exam, from here you can read all important questions of Naubat Khana Mein Ibadat