Class 10th Hindi Objective

Hindi ( हिंदी कक्षा -10 ) | गोधूलि भाग – 2 | पाठ -7 परम्परा का मूल्यांकन | Objective

गोधूलि भाग – 2 | पाठ -7 परम्परा का मूल्यांकन 


1. ‘परम्परा का मूल्यांकन’ किसकी कृति है ?

(A) रामविलास शर्मा
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) अशोक वाजपेयी
(D) यतीन्द्र मिश्र

Show Answer
Answer :- (A) रामविलास शर्मा

2. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है-

(A) धर्म के ज्ञान से
(B) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से
(C) कला के ज्ञान से
(D) इतिहास के ज्ञान से

Show Answer
Answer :- (B) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से

3. ‘परम्परा का मूल्यांकन’ पाठ के रचनाकार हैं-

(A) यतीन्द्र मिश्र
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) रामविलास शर्मा
(D) गुणाकर मूले

Show Answer
Answer :- (C) रामविलास शर्मा

4.तारसप्तक में कितने कवियों की कविताएँ संगृहीत हैं ?

(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात

Show Answer
Answer :- (D) सात

5. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था ?

(A) 10 अक्टूबर, 1912
(B) 20 सितम्बर, 1913
(C) 25 नवम्बर, 1914
(D) 10 अक्टूबर, 1911

Show Answer
Answer :- (A) 10 अक्टूबर, 1912

6. साहित्य की परंपरा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है ? 

(A) पूँजीवादी व्यवस्था में
(B) जातिवादी व्यवस्था में
(C) समाजवादी व्यवस्था में
(D) भौतिकवादी व्यवस्था में

Show Answer
Answer :- (C) समाजवादी व्यवस्था में

7. रामविलास शर्मा ने बीए कब किया?

(A) 1932 ई. में
(B) 1934 ई. में
(C) 1933 ई० में
(D) 1931 ई. में

Show Answer
Answer :- (A) 1932 ई. में

8. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या होता है?

(A) पराधीन
(B) जड़
(C) परतंत्र
(D) स्वाधीन

Show Answer
Answer :- (D) स्वाधीन

9. ‘वायरन’ किस भाषा के कवि हैं?

(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंच

Show Answer
Answer :- (C) अंग्रेजी

10. साहित्य में विकास प्रक्रिया किस तरह सम्पन्न होती है ?

(A) समाज की तरह
(B) जंगल की तरह
(C) शहर की तरह
(D) परिवार की तरह

Show Answer
Answer :- (A) समाज की तरह

[adinserter block=”33″]

11. ‘निराला की साहित्य साधना’ किनकी कृति है ?

(A) दूधनाथ सिंह की
(B) रघुवीर सहाय की
(C) रामविलास शर्मा की
(D) मुक्तिबोध की

Show Answer
Answer :- (C) रामविलास शर्मा की

12. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ किस विधा की रचना है?

(A) कहानी
(B) निबंध
(C) संस्मरण
(D) लघु कथा

Show Answer
Answer :- (B) निबंध

13. ‘निराला की साहित्य साधना’ कितने खण्डों में रचित है ?

(A) 2 खण्डों में
(B) 3 खण्डों में
(C) 4 खण्डों में
(D) 5 खण्डों में

Show Answer
Answer :- (B) 3 खण्डों में

14. रामविलास शर्मा किस संस्थान के निदेशक बने?

(A) के० एम० हिन्दी संस्थान
(B) जे. एम. हिन्दी संस्थान
(C) हिन्दी साहित्य अकादमी
(D) राष्ट्रभाषा परिषद

Show Answer
Answer :- (A) के० एम० हिन्दी संस्थान

15. ‘प्रेमचन्द और उनका युग’ किनकी रचना है?

(A) प्रेमचन्द की
(B) डॉ. मुरली मनोहर जोशी की
(C) दिनकर की
(D) डॉ. रामविलास शर्मा की

Show Answer
Answer :- (D) डॉ. रामविलास शर्मा की

16. ‘एथेस’ किस महादेश में है?

(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer
Answer :- (A) यूरोप

17. लैटिन कवि कौन हैं?

(A) वर्जिल
(B) वायरन
(C) शेक्सपियर
(D) रेनर मारिया रिल्के

Show Answer
Answer :- (A) वर्जिल

18. अज्ञेय ने ‘तारसप्तक’ कब सम्पादित किया ?

(A) 1941 ई. में
(B) 1943 ई. में
(C) 1945 ई. में
(D) 1947 ई. में

Show Answer
Answer :- (B) 1943 ई. में

19. रामविलास शर्मा ने बी. ए. किस विश्वविद्यालय से किया ?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय से
(B) लखनऊ विश्वविद्यालय से
(C) प्रयाग विश्वविद्यालय से
(D) पटना विश्वविद्यालय से

Show Answer
Answer :- (B) लखनऊ विश्वविद्यालय से

20. रामविलास शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के किस विभाग में अध्यापन कार्य किया था ?

(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) इतिहास
(D) अंग्रेजी

Show Answer
Answer :- (D) अंग्रेजी

[adinserter block=”35″]

21. ‘निराला की साहित्य साधना’ के रचनाकार हैं-

(A) रमाधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) शिवपूजन सहाय
(C) अशोक वाजपेयी
(D) रामविलास शर्मा

Show Answer
Answer :- (D) रामविलास शर्मा

22. किन लोगों के लिए साहित्य की परम्परा का ज्ञान सबसे आवश्यक है ?

(A) जो लकीर के फकीर हैं।
(B) जो रूढ़िवादी हैं।
(C) जो साहित्य में युग परिवर्तन करना चाहते हैं।
(D) जो साहित्यकार बनना चाहते हैं।

Show Answer
Answer :- (C) जो साहित्य में युग परिवर्तन करना चाहते हैं।

23. साहित्य सापेक्ष रूप में होता है-

(A) पराधीन
(B) स्वाधीन
(C) कालाधीन
(D) राज्याधीन

Show Answer
Answer :- (B) स्वाधीन

24. साहित्य के निर्माण में किनकी भमिका निर्णायक है? 

(A) प्रतिभाशाली मनुष्यों की
(B) भाग्यवादी मनुष्यों की
(C) परिश्रमी मनुष्यों की
(D) पूँजीपति मनुष्यों की

Show Answer
Answer :- (A) प्रतिभाशाली मनुष्यों की

25. अविच्छिन्न का शाब्दिक अर्थ है-

(A) खण्डित
(B) अटूट
(C) प्रवाहित
(D) ठहराव

Show Answer
Answer :- (B) अटूट

26. कौन-सा ऐसा गुलाम देश था जिसकी सभ्यता ने सारे यूरोप को प्रभावित किया?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) एथेन्स

Show Answer
Answer :- (D) एथेन्स

27. आदिम का अर्थ है-

(A) आदमी
(B) अति प्राचीन
(C) अर्वाचीन
(D) वनमानुष

Show Answer
Answer :- (B) अति प्राचीन

28. किस वर्ष की क्रांति के बाद रूसी और गैर-रूसी जातियों के आपसी में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ?

(A) 1915 की क्रांति
(B) 1916 की क्रांति
(C) 1917 की क्रांति
(D) 1918 की क्रांति

Show Answer
Answer :- (C) 1917 की क्रांति

29. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता ?

(A) धर्मयुद्ध
(B) कर्मयुद्ध
(C) वर्गयुद्ध
(D) द्वंद्वयुद्ध

Show Answer
Answer :- (C) वर्गयुद्ध

30. ‘शर्माजी’ जे पुरस्कार की राशि किसे दानस्वरूप दिया ?

(A) गरीबों को
(B) बेरोजगारों को
(C) भारत सरकार को
(D) राज्य सरकार को

Show Answer
Answer :- (C) भारत सरकार को

Matric 2021 ka question hindi । hindi objective question 2021 class 10 । class 10 hindi objective question bihar board class 10 hindi model paper 2021 matric question paper, 2021 ka matric ka question paper. matric Question 2021 bihar board 2021 ka model paper . matric ka Question 2021

 1श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2विष के दाँत
 3भारत से हम क्या सीखें
 4नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7 परंपरा का मूल्यांकन
 8 जित-जित मैं निरखत हूँ
 9आवियों
 10 मछली
 11 नौबतखाने में इबादत`
 12 शिक्षा और संस्कृति