हिंदी कक्षा -10 | गोधूलि भाग – 2 | पाठ -8 जित-जित मै निरखत हूँ | Hindi Objective
हिंदी कक्षा -10 | पाठ – 8 जित-जित मै निरखत हूँ
1. पंडित बिरजू महाराज किस कला से संबंधित है ?
(A) नाट्य कला से
(B) नृत्य कला से
(C) संगीत कला से
(D) चित्रकला से
2. बिरजू महाराज किस घराने से आते हैं ?
(A) लखनऊ
(B) दरभंगा
(C) जयपुर
(D) कानपुर
3. ‘जित-जित मैं निरखत हूँ’ किस विधा की रचना है ?
(A) व्यक्ति चित्र
(B) निबंध
(C) आत्मकथा
(D) साक्षात्कार
4. बिरजू महाराज के बाबूजी हनुमान जी का प्रसाद क्यों माँगे थे ?
(A) नौकरी मिलने हेतु
(B) नौकरी छूटने हेतु
(C) नृत्य में सफलता हेतु
(D) बालक के स्वास्थ्य हेतु
5. बिरजू महाराज का जन्म हुआ था –
(A) शुक्रवार बसंत पंचमी के दिन
(B) शुक्रवार बसंत पंचमी के एक दिन पहले
(C) शुक्रवार बसंत पंचमी के एक दिन बाद
(D) शुक्रवार बसंत पंचमी के दो दिन बाद
6. कितने वर्ष की उम्र में बिरजू महाराज नवाब साहब को पसंद आ गये थे ?
(A) चार साल
(B) पाँच साल
(C) छः साल
(D) सात साल
7. दिल्ली में हिन्दुस्तानी डान्स म्यूजिक स्कूल किनका था ?
(A) निर्मलाजी का
(B) विमलाजी का
(C) श्यामाजी का
(D) प्रतिभाजी का
8. बाबूजी की मृत्यु के समय बिरजू महाराजजी की उम्र क्या थी ?
(A) नौ साल का
(B) दस साल का
(C) छह साल का
(D) साढ़े नौ साल का
[adinserter block=”33″] |
9. बिरज महाराज की शादी कितने वर्ष की उम्र में हुई थी ?
(A) 18 साल में
(B) 19 साल में
(C) 20 साल में
(D) 21 साल में
10. बाबूजी के साथ बिरजू महाराज का आखिरी प्रोग्राम कहाँ था ?
(A) मैनपुरी में
(B) इन्द्रपुरी में
(C) देवपुरी में
(D) जनकपुरी में
11. आखिरी प्रोग्राम के समय बिरजू महाराज के बाबूजी कितने साल के थे ?
(A) 53 साल
(B) 54 साल
(C) 55 साल
(D) 56 साल
12. बिरजू महाराज किसके पर्यायवाची बन गये हैं ?
(A) राजस्थानी नृत्य
(B) शास्त्रीय संगीत
(C) कथक
(D) भांगड़ा
13. बिरजू महाराज को तालीम किनसे मिली थी ?
(A) माताजी से
(B) पिताजी से
(C) पड़ोसी से
(D) मित्र से
14. रश्मि बाजपेयी संपादक हैं –
(A) नटरंग पत्रिका की
(B) रंगकर्म पत्रिका की
(C) नटराज पत्रिका की
(D) रंगमंच पत्रिका की
15. बिरजू महाराज ने गण्डा बाँधने पर बाबजी को गरु दक्षिणा के रूप कितनी राशि अर्पित की ?
(A) 200 रु०
(B) 300 रु०
(C) 400 रु०
(D) 500 रु०
16. बिरजू महाराज की शिष्या हैं –
(A) रेशमी बाजपेयी
(B) रश्मि वाजपेयी
(C) रेशमा बाजपेयी
(D) कल्पना बाजपेयी
17. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड कब मिला –
(A) 27 साल की उम्र में
(B) 31 साल की उम्र में
(C) 29 साल की उम्र में
( D) 30 साल की उम्र में
18. बिरजू महाराज के शागिर्द हैं-
(A) शाश्वती
(B) भानुमती
(C) सरस्वती
(D) स्वाती
19. गण्डा बाँधना का अर्थ है-
(A) दीक्षित करना
(B) दक्षिणा देना
(C) सूता बाँधना
(D) गोद लेना
[adinserter block=”35″] |
20. रश्मि-बाजपेयी है-
(A) नृत्यांगना
(B) अभिनेत्री
(C) गायिका
(D) कवयित्री
21. शंभू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?
(A) मौसा
(B) भाई
(C) पिता
(D) चाचा
22. पंडित बिरजू महाराज हैं-
(A) गायक
(B) लेखक
(C) नर्तक
(D) कहानीकार
23. ‘नटरंग’ पत्रिका का सम्बन्ध है-
(A) नाटक
(B) रंगकर्म
(C) कहानी
(D) खेल जगत
24. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है ?
(A) अर्चना
(B) शाश्वती
(C) दीपा
(D) रश्मि वाजपेयी
25. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे ?
(A) राधेश्याम बागला को
(B) गौरीशंकर बागला को
(C) सीताराम बागला को
(D) राधामोहन बागला को
26. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी ?
(A) शाश्वती
(B) अनुराधा
(C) दुर्गा
(D) रश्मि वाजपेयी
27. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) इलाहाबाद में
(B) लखनऊ में
(C) कानपर में
(D) पटना में
28. पंडित बिरजू महाराज की गुरुवाइन कौन थीं ?
(A) उनकी माँ
(B) उनकी चाची
(C) उनकी बहन
(D) उनकी मौसी
[adinserter block=”36″] |
29. बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ ?
(A) 1965 ई. में
(B) 1968 ई. में
(C) 1970 ई. में
(D) 1972 ई. में
30. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था ?
(A) 4 जनवरी, 1938 में
(B) 4 फरवरी, 1938 में
(C) 4 मार्च, 1938 में
(D) 4 अप्रैल, 1938 में
31. बिरजू महाराज की प्रारंभिक नत्य शिक्षा किनसे प्राप्त हुई?
(A) पिताजी से
(B) माताजी से
(C) कपिलाजी से
(D) इनमें से सभी
32. किस उम्र में बिरजू महाराज नत्यकला में पारंगत हा गए?
(A) 7 वर्ष की
(B) 8 वर्ष की
(C) 9 वर्ष की
(D) 10 वर्ष की
33. बिरजू महाराज के पिता क्या थे ?
(A) प्रसिद्ध संगीतज्ञ
(B) प्रसिद्ध नाट्यकार
(C) प्रसिद्ध कलाप्रेमी
(D) प्रसिद्ध नर्तक
34. बिरजू महाराज की पहली शिष्या कौन थी ?
(A) दुर्गा
(B) अनुराधा
(C) रश्मि
(D) रमा
35. बिरजू महाराज को ‘संगीत-भारती’ से जोड़ने में किनका योगदान था ?
(A) पिताजी का
(B) माताजी का
(C) कपिलाजी का
(D) इनमें किसी का नहीं
1 | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2 | विष के दाँत |
3 | भारत से हम क्या सीखें |
4 | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5 | नागरी लिपि |
6 | बहादुर |
7 | परंपरा का मूल्यांकन |
8 | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9 | आवियों |
10 | मछली |
11 | नौबतखाने में इबादत` |
12 | शिक्षा और संस्कृति |
ncert solutions for class 10 hindi godhuli हिंदी कक्षा -10 godhuli hindi book class 10 pdf download godhuli bhag 2 solution ,hindi ka objective Question ,matric exam 2021 objective Question Answer in hindi for matric board exam ,2021 matric ka question paper 2021