Class 10 Hindi GrammarHindi Grammer MCQ

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द MCQ V.V.I Question Anek shabdon ke liye ek shabd question

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द MCQ V.V.I Question
अनेक शब्द एक शब्द
अधिक दिनों तक रहनेवाला चिरस्थायी
अभिनय करनेवाला पुरुष अभिनेता
अपना पुत्र औरस
अनुचित बात के लिए आग्रह दुराग्रह
आकाश को चूमनेवाला गगनचुंबी
आगे की बात सोचनेवाला अग्रशोची
एक ही समय में वर्तमान समसामयिक
एक उदर से जन्म लेनेवाला सहोदर
किए गए उपकार को माननेवाला कृतज्ञ
खाने की इच्छा बुभुक्षा
घुटने तक हाथवाला आजानुबाहु
चार वेदों को जाननेवाला चतुर्वेदी
जिस पर विजय प्राप्त नहीं किया जा सके अद्वितीय
जिसका जन्म पीछे हुआ हो अनुज
जिसका मूल्यांकन नहीं किया जा सके अमूल्य
जिसका कोई पालन-पोषण करनेवाला न हो अनाथ
जिसका शत्रु न जनमा हो अजातशत्रु
जिसका वर्णन न हो अवर्णनीय
जिसकी आशा की गई होप्रत्याशित
जिसकी उपमा न दी जा सके अनुपम
जिसके समान दूसरा न हो अद्वितीय
जिसके सिर पर चंद्रमा हो चंद्रशेखर
जिसके आने की तिथि न हो अतिथि
जिसके पार देखा जा सकेपारदर्शी
जिसने अपराध न किया हो निरपराध
जिसे रोका न गया होजिसे रोका न जा सके अनिरुद्ध/अप्रतिरुद्ध
जो अधिक बोलता होबाचाल
जो दो बार जन्म लेता है। द्विज
जों पचने में कठिन हो गरिष्ठ
जो अनुकरण के योग्य हो अनुकरणीय
जो युद्ध में स्थिर रहता हो युधिष्ठिर
जो विष्णु का उपासक हो वैष्णव
जो शिव का उपासक हो शैव
जो शक्ति का उपासक हो शाक्त
जो सबको एकसमान देखता है समदर्शी
जो रात्रि में विचरण करता हो निशाचर
जो जानने की इच्छा रखता हो जिज्ञासु
जो मांस रहित भोजन करता हो। निरामिष
जो दिखाई पड़ सके । दृष्टिगोचर
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके असूर्यम्पश्या
जो इश्वर में विश्वास करता हो आस्तिक
जो ईश्वर में विश्वास न करता होनास्तिक
जो आसमान में भ्रमण करता हो गगनचारी , नभचर
जो पहले पैदा हुआ हो अग्रज
जीने की इच्छाजिजीविषा
जीतने की इच्छा जिगीषा
दिखाई न देनेवाला अदृश्य
धन का अपव्यय करनेवाला अपव्ययी
नींद पर विजय प्राप्त करनेवाला गुडाकेश
नभ में विचरण करने वालानभचर
मधुर वचन बोलनेवाला मृदुभाषी
मेघ की तरह गर्जन करनेवाला मेघनाद
बालक से वृद्ध तक आबालवृद्ध
बिना पलक गिराए निर्निमेष
बिना वेतन के काम करनेवाला अवैतनिक
रात्रि और संध्या के बीच का समयगोधूलि
रंगमंच के पीछे का स्थान नेपथ्य
वह आग्रह जो सत्य के लिए किया जाए सत्याग्रह
शत्रुओं को मारनेवाला शत्रुघ्न
सिर से पैर तक आपादमस्तक
क्षण में टूट जानेवाला क्षणभंगुर
स्वयं उत्पन्न होनेवाला स्वयंभू

Anek shabdon ke liye ek shabd MCQ 

1. जिसके शिखर पर चन्द्र हो’, के लिए एक शब्द है-

(A) शेखरचन्द्र
(B) चन्द्रशेखर
(C) चन्द्रमाशेखर
(D) शेखरचन्द्रमा

Show Answer
  उत्तर⇒(B) चन्द्रशेखर


2. सिर से पैर तक के लिए एक शब्द है-

(A) आजानुबाहु
(B) लम्बबाहु
(C) आपादमस्तक
(D) पादमस्तक

Show Answer
उत्तर⇒(C) आपादमस्तक


3. ‘जो कुछ नहीं जानता है’ के लिए एक शब्द है-

(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) बहुज्ञ
(D) अज्ञ

Show Answer
उत्तर⇒(D) अज्ञ


4. . ‘जिसका जन्म दो बार होता है उसे कहते हैं

(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) द्विज
(D) अज्ञ

Show Answer
उत्तर⇒(C) द्विज


5. “जिसकी उपमा न दी जा सके’ के लिए एक शब्द है

(A) अनुपम
(B) दृश्य
(C) नभचर
(D) अनंत

Show Answer
उत्तर⇒(A) अनुपम


6. “जिसका कोई पालन-पोषण करनेवाला न हो’ के लिए एक शब्द है

(A) अग्रज
(B) अनाथ
(C) अनुज
(D) अमूल्य

Show Answer
उत्तर⇒(B) अनाथ


7. अधिक दिनों तक रहनेवाला’ के लिए एक शब्द है

(A) निरपराध
(B) अश्रतपर्व
(C) चिरस्थायी
(D) अपव्ययी

Show Answer
उत्तर⇒(C) चिरस्थायी


8. ‘जिसका शत्रु न जनमा हो’ के लिए एक शब्द है

(A) अवर्णनीय
(B) औरस
(C) द्विज
(D) अजातशत्रु

Show Answer
उत्तर⇒(D) अजातशत्रु


9. ‘जो शक्ति का उपासक हो’ निम्ननांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) समदर्शी
(B) शाक्त
(C) चतुर्वेदी
(D) गोधूलि

Show Answer
उत्तर⇒(B) शाक्त


10. “जिसके आने की तिथि न हो’ के लिए एक शब्द है-

(A) अनुकरणीय
(B) शत्रुघ्न
(C) अतिथि
(D) आबालवृद्ध

Show Answer
उत्तर⇒(C) अतिथि


11. ‘जो पचने में कठिन हो’ के लिए एक शब्द है –

(A) गरिष्ठ
(B) मेघनाद
(C) अग्रशोची
(D) आजानुबाहु

Show Answer
उत्तर⇒(A) गरिष्ठ


12. “जो जानने की इच्छा रखता हो’ निम्ननांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) जिज्ञासु
(B) अद्वितीय
(C) निशाचर
(D) गगनचुंबी

Show Answer
उत्तर⇒(A) जिज्ञासु


13. ‘जीतने की इच्छा’ निम्ननांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) निर्निमेष
(B) नेपथ्य
(C) जिगीषा
(D) गडाकेश

Show Answer
उत्तर⇒(C) जिगीषा


14. “जिसकी आशा की गई हो’ निम्नांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) दुराग्रह
(B) प्रत्याशित
(C) उद्भिज
(D) निरामिष

Show Answer
उत्तर⇒(B) प्रत्याशित


15. “जिसके पार देखा जा सके’ निम्नांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) बुभुक्षा
(B) पारदर्शी
(C) मृदुभाषी
(D) जिजीविषा

Show Answer
उत्तर⇒(B) पारदर्शी


16. “स्वयं उत्पन्न होनेवाला’ निम्नांकित में कौन एक. शब्द है ?

(A) स्वयंभू
(B) कृतज्ञ
(C) क्षणभगुर
(D) आपादमस्तक

Show Answer
उत्तर⇒(A) स्वयंभू


17. ‘जिसकी गर्दन सुंदर हो’ निम्नांकित में कौन एक शब्द है?

(A) अवैतनिक
(B) असूर्यम्पश्या
(C) समसामयिक
(D) सुग्रीव

Show Answer
उत्तर⇒(D) सुग्रीव


18. एक उदर से जन्म लेनेवाला है

(A) अप्रतिरुद्ध
(B) अभिनेता
(C) सहोदर
(D) दृष्टिगोचर

Show Answer
उत्तर⇒(C) सहोदर


19. ‘जिसका जन्म पीछे हुआ हो’ उसे कहते हैं

(A) अनुज
(B) अल्पज्ञ
(C) बहुज्ञ
(D) अज्ञ

Show Answer
उत्तर⇒(A) अनुज


20. ‘अग्रज के लिए कौन-सा विकल्प सही है ?

(A) जो पहले पैदा हुआ हो
(B) जिसका जन्म पीछे हुआ हो
(C) जिसका मूल्यांकन नहीं किया जा सके
(D) अधिक दिनों तक रहनेवाला

Show Answer
उत्तर⇒(A) जो पहले पैदा हुआ हो


21. ‘अनंत’ के लिए कौन-सा विकल्प सही है ?

(A) जिसकी उपमा न दी जा सके ।
(B) दिखाई न देनेवाला
(C) जो आसमान में भ्रमण करता हो
(D) जिसका अंत न हो

Show Answer
उत्तर⇒(D) जिसका अंत न हो

Also Read…………
मुहावरे और लोकोक्तियाँ Objective Muhavare Aur lokoktiyan MCQ Questions
Sangya ( संज्ञा ) MCQ Question Hindi Grammer Sangya V.V.I Objective Question