सामाजिक विज्ञान कक्षा-10 Question Bank – 9 | Social Science Objective Question Matric Exam 2021
सामाजिक विज्ञान कक्षा-10 Question Bank – 9
सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन| सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन आंसर| सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन पेपर| सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन बैंक| सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन कक्षा 10 |social science question paper 10th| social science question 2021| social science question paper 8th standard| social science question paper hindi medium |सामाजिक विज्ञान 10th क्लास इंपोर्टेंट क्वेश्चन| सामाजिक विज्ञान कक्षा 10th| 10th क्लास की सामाजिक विज्ञान
क्लास 10th सामाजिक विज्ञान का पेपर
1. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलंबन किसने किया ?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम
Answer ⇒ C |
2. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1923
(D) 1924
Answer ⇒ D |
3. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन थे ?
(A) मैक्सिम गोर्की
(B) लियो डॉल्टसटॉय
(C) कार्ल मार्क्स
(D) ट्रॉटस्की
Answer ⇒ C |
4. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हआ ?
(A) 1861
(B) 1862
(C) 1860
(D) 1870
Answer ⇒ A |
5. जेनेवा समझौता कब हुआ ?
(A) 1946
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1956
Answer ⇒ C |
6. वियतनाम में ‘टोंकिन फ्री स्कल’ की स्थापना कब हई थी ?
(A) 1907 में
(B) 1908 में
(C) 1910 में
(D) 1911 में
Answer ⇒ A |
7. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919
Answer ⇒ A |
8. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चितरंजन दास
(D) एनीबेसेंट
Answer ⇒ C |
9. स्पेनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?
(A) 1967
(B) 1770
(C) 1773
(D) 1775
Answer ⇒ B |
10. औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया ?
(A) ग्रामीणीकरण
(B) शहरीकरण
(C) कसबों
(D) बंदरगाहों
Answer ⇒ B |
11. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1970 के दशक में
(C)1960 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
Answer ⇒ A |
12. भारत में पहला छापाखाना किन लोगों ने लगाया ?
(A) पुर्तगालियों ने
(B) डचों ने
(C) फ्रांसीसियों ने
(D) अंग्रेजों ने
Answer ⇒ A |
13. सत्ता में साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है ?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) यूगोस्लाविया
Answer ⇒ C |
14. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है—
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
Answer ⇒ D |
15. मैक्सिको ओलंपिक का आयोजन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1965 में
(B) 1966 में
(C) 1968 में
(D) 1970 में
Answer ⇒ C |
16. भारत में संविधान के आठवीं सूची के अनुसार कितनी भाषा को मान्यता प्राप्त है ?
(A) 16
(B) 20
(C) 22
(D) 25
Answer ⇒ C |
17. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं-
(A) एक स्तरीय
(B) दो स्तरीय
(C) तीन स्तरीय
(D) चार स्तरीय
Answer ⇒ C |
18. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) ब्रिटेन
Answer ⇒ D |
19. बांग्लादेश नामक नया देश का निर्माण कब हुआ है ?
(A) 1947
(B) 1965
(C) 1971
(D) 1975
Answer ⇒ C |
20. भारतीय लोकतंत्र है-
(A) एक सफल लोकतंत्र
(B) विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र
(C) दोनों (A एवं B)
(D) एक असफल लोकतंत्र
Answer ⇒ C |
21. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी .
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
Answer ⇒ A |
22. ‘सूचना का अधिकार आंदोलन’ की शरुआत कहाँ से हई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Answer ⇒ A |
23. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) उद्योग क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
24. नीति (योजना) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
Answer ⇒ C |
25. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) हरियाणा
Answer ⇒ C |
26. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है ?
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्धविकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
27. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है ?
(A) वस्तु मुद्रा
(B) जमा
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
28. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?
(A) धात्विक मुद्रा
(B) सोने के सिक्के
(C) पत्र-मुद्रा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ C |
29. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियाँ
(C) बीमा कम्पनियाँ
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
30. सर्वप्रथम व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया था ?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
Answer ⇒ C |
31. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
Answer ⇒ A |
32. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
(A) इंगलैंड
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer ⇒ A |
33. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?
(A) खनिज तेल का
(B) सौर ऊर्जा का
(C) हवा का
(D) पानी का
Answer ⇒ A |
34. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?
(A) नर्मदा नदी
(B) झेलम नदी
(C) सतलज नदी
(D) व्यास नदी
Answer ⇒ C |
35. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है ?
(A) बलुई मृदा
(B) रेगुर मृदा
(C) लाल मदा
(D) पर्वतीय मदा
Answer ⇒ B |
36. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) तारापुर
(B) नरौरा
(C) कलपक्कम
(D) राणाप्रताप सागर
Answer ⇒ A |
37. भारत के किस राज्य में सोपानी (सीढीनुमा) खेती प्रचलित है ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
Answer ⇒ D |
38. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) श्रीलंका
Answer ⇒ B |
39 .उत्तर भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है ?
(A) सूरत
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) नोएडा
Answer ⇒ C |
40. चूना पत्थर का उपयोग किस उद्योग में होता है ?
(A) सीमेंट
(B) जूट
(C) चीनी
(D) ऐल्युमिनियम
Answer ⇒ A |
41. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य हे ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer ⇒ B |
42. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है ?
(A) 5.62%
(B) 6.87%
(C) 7.1%
(D) 8.62%
Answer ⇒ C |
43. कॉवर झील स्थित है—
(A) दरभंगा जिला में
(B) भागलपुर जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में
Answer ⇒ C |
44. हैश्यूर विधि से अधिक ढालुओं वाला भाग कैसा दिखता है ?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) पीला
Answer ⇒ A |
45. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना
Answer ⇒ C |
46. सुनामी किस स्थान पर आता है ?
(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
47. बिहार की किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) पुनपुन
Answer ⇒ B |
48. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है ?
(A) सांप्रदायिक दंगा
(B) आतंकवाद
(C) रेल दुर्घटना
(D)इनमें से कोई नही
Answer ⇒ D |
49. किसने कहा था| “फ्रांस जब छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी- जुकाम हो जाता है।”
(A) नेपोलियन
(B) हिटलर
(C) मेटरनिक
(D) गैरीबाल्डी
Answer ⇒ A |
50. गीजो कहाँ का प्रधानमंत्री था ?
(A) प्रशा
(B) तुर्की
(C) फ्रांस
(D) सीडान
Answer ⇒ C |
Class 10th Social Science Model Paper 2022
social science question paper 10th
social science question 2021| social science question paper 8th standard| social science question paper hindi medium |सामाजिक विज्ञान 10th क्लास इंपोर्टेंट क्वेश्चन| सामाजिक विज्ञान कक्षा 10th| 10th क्लास की सामाजिक विज्ञान| क्लास 10th सामाजिक विज्ञान का पेपर