
मुहावरा MCQ in Hindi ( मुहावरे और लोकोक्तियाँ ) Objective Muhavare Aur lokoktiyan MCQ Questions in hindi
Muhavare Aur lokoktiyan MCQ Questions |
1. ‘नाकों चने चबवाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) नाक में चने का जाना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) बहुत तंग करना
(D) बहुत पिटना
2. दिमाग चाटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) व्यर्थ बैठना
(B) व्यर्थ समय काटना
(C) व्यर्थ बके जाना
(D) व्यर्थ हँसते रहना
3. ‘हाथ का मैल होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) तुच्छ मनुष्य होना
(B) तुच्छ वस्तु होना
(C) हाथ से मैल निकलना
(D) इनमें से कोई नहीं
4. आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) बहुत कमजोर
(B) बहुत आलसी
(C) बहुत दुखी
(D) बहुत प्यारा
5. ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) भाग जाना
(B) भगा देना
(C) भाग कर आना
(D) इनमें से कोई नहीं
6. ‘बातों की जलेबी छानना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) गप-शप में आनंद लेना
(B) जलेबी छानना सीखना
(C) डींगे हाँकना
(D) सपना देखना
7. जब कोई पद या पदबंध अफ्ना साधारण (कोशीय) अर्थ न देकर विशेष अर्थ देता है तो उसे कहते हैं
(A) मुहावरा
(B) लोकोक्ति
(C) पर्यायवाची
(D) विपरीतार्थक
8. ‘अंगूठा दिखाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) साफ इनकार कर देना
(B) स्वार्थ सिद्ध करना
(C) टाल-मटोल करना
(D) मूर्ख बनाना
9. ‘मूर्ख’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) अंगूठा दिखाना
(B) अपना उल्लू सीधा करना
(C) अगर-मगर करना
(D) अक्ल का दुश्मन
10. ‘अपने पैरों पर खड़ा होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) इकलौता पुत्र
(B) आत्मनिर्भर होना
(C) गुस्से से देखना
(D) बहुत प्यारा होना
11. ‘बहुत प्यारा’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) अंधेरे घर का उजाला
(B) अपने पैरों पर खड़ा होना
(C) आँख दिखाना
(D) आँखों का तारा
12.’आँखें बिछाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत आदर करना
(B) सांत्वना देना
(C) बहुत अभिमान करना
(D) असम्भव काम करना
13. ‘असम्भव काम करना’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) आँखें बिछाना
(B) आँसू पोंछना
(C) आसमान पर चढ़ना
(D) आकाश के तारे तोड़ना
14. ‘आग-बबूला होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत ऊँचा होना
(B) गुस्से से भर जाना
(C) बहुत परिश्रम करना
(D) क्रोध को बढ़ाना
15. ‘बहुत परिश्रम करना’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) आग-बबूला होना
(B) आकाश-पाताल एक करना
(C) आकाश को छूना
(D) आग में घी डालना
16. ‘आगे-पीछे फिरना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) चापलूसी करना
(B) बहुत कम दिखाई देने वाला
(C) धोखा देने वाला साथी
(D) समल नष्ट-भ्रष्ट कर देना
17. ‘धोखा देने वाला साथी’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) आस्तीन का साँप
(B) ईद का चाँद
(C) ईंट-से-ईंट बजाना
(D) उल्टी गंगा बहाना
18. ‘कफन सिर पर बाँधना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) विपरीत कार्य करना
(B) मरने के लिए तैयार होना
(C) तैयार होना
(D) भेद खुल जाना
19. ‘कलई खुलना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत दु:ख होना
(B) ईर्ष्या से जलना
(C) भेद खुल जाना
(D) निराश होना
20. “कान का कच्चा होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) चुगली करना
(B) वीरगति प्राप्त करना
(C) बिल्कुल बदल जाना
(D) बिना सोचे-समझे बात पर विश्वास करना
21. ‘कोल्हू का बैल होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बुरा-भला कहना
(B) लगातार काम में लगे रहना
(C) काम में अड़चन आना
(D) हर समय पढ़ते रहना
22. ‘खून खौलना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) जोश में आना
(B) अपने क्रोध को भीतर-ही-भीतर सहना
(C) हँसी उड़ाना
(D) पिछली बातें याद करना
23. ‘गुदड़ी का लाल होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बनी बात बिगाड़ देना
(B) निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति
(C) घर की आशा होना
(D) अत्यन्त अनुभवी होना
24. “घी के दीये जलाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) मर जाना
(B) खुशियाँ मनाना
(C) निश्चित होना
(D) आनन्द से रहना
25. ‘छक्के छुड़ाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) जलना
(B) अपनी सीमा से बढ़कर बोलना
(C) हराना
(D) जोखिम उठाना
26. “चिराग गुल होना’ मुहावरे के चार अर्थ दिए गए हैं। इनमें सबसे सही अर्थ कौन है ?
(A) चिराग में तेल न होना
(B) मृत्यु होना
(C) चिराग न जलना
(D) शाम होना
27. ‘जान खपाना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) बहुत श्रम करना
(B) कष्ट नहीं उठाना
(C) जान मारना
(D) किसी दुःख में घुलना
28. ‘बुढ़ापे की लाठी’ का अर्थ क्या है ?
(A) सहारा
(B) सहयोग
(C) सहायता
(D) समर्थन
29. ‘रेत की दीवार’ का क्या अर्थ है ?
(A) चमकीली दीवार
(B) कलात्मक दीवार
(C) क्षणभंगुर वस्तु
(D) टिकाऊ वस्तु
30. ‘होश उड़ना’ मुहावरे का कौन-सा अर्थ सही नहीं है ?
(A) घबड़ा जाना
(B) आश्चर्यचकित होना
(C) हैरत में आ जाना
(D) दुखित हो जाना
31. ‘भानुमती का पिटारा’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) भानुमती की संपत्ति
(B) अवांछित-अनावश्यक वस्तुओं का भंडार
(C) भानुमती का बिछावन
(D) भानुमती की अटैची
32. ‘कपटी मित्र’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?
(A) खेत आना
(B) बीड़ा उठाना
(C) आस्तीन का साँप
(D) पीठ दिखाना
33. ‘कान भरना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) दीक्षित करना
(B) पीठ पीछे शिकायत करना
(C) कान बन्द करना
(D) बहरा होना
34. ‘कमर टूटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) कमर की हड्डी टूटना
(B) चोट लगना
(C) घातक शत्रु
(D) निरुत्साह होना
35. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ एक प्रसिद्ध
(A) पदबंध है
(B) लोकोक्ति है
(C) गजल है
(D) मुहावरा है
36. ‘बुरी तरह का शौक’ इस अर्थ में किस लोकोक्ति का प्रयोग होता है ?
(A) शौकीन बुढ़िया, चटाई का लहँगा
(B) कानों में कंगन
(C) आगे नाथ न पीछे पगहा
(D) अधजल गगरी छलकत जाय
37. ‘मेढ़की को जुकान होना’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है ?
(A) अच्छे बुरे को एक समझना
(B) बड़ों की असंभव नकल करना
(C) मेढ़की को सर्दी हो जाना
(D) नुकसान के बिना ही काम हो जाना
38. ‘सइयाँ भए कोतवाल अब डर (भयं) क्राहे का’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
(A) अभिमान दिखाना
(B) किसी को उच्च पद मिल जाए तो उसके आश्रित निश्चित रहते हैं
(C) सफल होने के लिए परिश्रम करना जरूरी होता है
(D) भाग्य का समय आना ।
39. दूध का दूध तथा पानी का पानी’ लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) पूर्ण न्याय
(B) कंजूस धनवान
(C) निर्दय धनवान
(D) कुरूप धनवान
40. ‘अपने आदमी को कम महत्त्व देना’ निम्न में किस कहावत का अर्थ है ?
(A) ऊँची दुकान फीका पकवान
(B) हाथ कंगन को आरसी क्या
(C) एक तवे की रोटी क्या छोटी क्या मोटी
(D) घर की मुर्गी दाल बराबर
41. ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) परिणाम अच्छा होने पर सब अच्छा मान लिया जाता है।
(B) स्वावलम्बी होना चाहिए।
(C) अकेला व्यक्ति असमर्थ होता है।
(D) गुणहीनों में थोड़ा गुणवान भी सम्मान पाता है।
42. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अपने किए पर सफलता मिलती है।
(B) किसी इच्छित वस्तु का प्राप्त होना।
(C) बिल्कुल निरक्षर होना।
(D) दोहरा लाभ/दूना फायदा उठाना।
43. “आँख का अंधा, नाम नयनसुख’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) नाम के अनुरूप गुण का न होना।
(B) कमाए कोई और खाए कोई।
(C) परमात्मा की लीला विचित्र होती है।
(D) किसी से कोई मतलब नहीं।
Also Read : Sangya ( संज्ञा ) MCQ Question Hindi Grammer Sangya V.V.I Objective Question ![]() |